कवर्धा : अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेंसी l माननीय उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देश में अब हो रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स. लोहारा जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ का कायाकल्प, नया BMO डॉ योगेश साहू के कार्यभार संभालते ही पूरे हॉस्पिटल में रंगाई पुताई, वाल पुट्टी, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सुधार, एवं सुव्यवस्थित ईलाज के लिए BMO द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर तुरंत कार्य चालू कराया गया।