रोवर रेंजर ने शत प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प के साथ 34वां स्थापना दिवस मनाया

कवर्धा। जिले के ओपन सीनियर स्काउट-गाइड टीम भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम का 34 वां स्थापना दिवस 18 अक्टूबर 2023 को नगर के शासकीय प्रमुख प्राथमिक शाला कवर्धा में केक काटकर व अपना मतदान करने एवं लोगों को शत प्रतिशत कराने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लेकर मनाया।

रोवर स्काउट लीडर विजय कुमार साहू ने बताया कि 18 अक्टूबर 1989 से क्रू व टीम द्वारा निरंतर निःस्वार्थ भाव से सामाजिक क्षेत्रों में, शासन-प्रशासन द्वारा आयोजित कल्याणकारी कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता, धार्मिक कार्यों में स्कूल व कॉलेजों एवं नगर में आयोजित विभिन्न आयोजनों में सेवा एवं स्काउटिंग गतिविधियां करते आ रहें है जिला संगठन आयुक्त अजय चंद्रवंशी ने बताया कि 18 अक्टूबर 1989 को भोरमदेव रोवर ओपन क्रू की स्थापना स्व. यूएल दिनकर के मार्गदर्शन में भोरमदेव मंदिर परिसर में किया गया।

यह संस्था तब से सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न सेवा कार्य कर रहे हैं उत्कृष्ट कार्य के लिए क्रू एवं टीम राष्ट्रपति पुरस्कार, उपराष्ट्रपति पुरस्कार और राज्य के सर्वोच्च पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। विद्यार्थियों को स्काउटिंग गाइडिंग के लिए प्रशिक्षित करना और शिविर आयोजित कर लोगों की सहायता करना संस्था का लक्ष्य है जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है। कार्यक्रम में सहायक रोवर लीडर प्रिय प्रकाश साहू, रेंजर गाइड लीडर सोनाली चंद्रवंशी, लोकनाथ देवांगन, पुष्पराज ठाकुर, समीर खान, विंध्या ठाकुर, पुष्पांजलि तिवारी एवं समस्त रोवर्स रेंजर्स उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *