कवर्धा : अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेंसी | विश्व हिंदू परिषद /बजरंगदल कबीरधाम ने साहू की संगठन में लगातार सक्रियता को देखते हुए दिया जिला बजरंगदल सह संयोजक का दायित्व_ साहू के राजनीतिक पृष्ठभूमि को देखा जाए तो 18 साल की उम्र से आप राजनीतिक में सक्रिय हुए सर्वप्रथम आप 2016 में स्वामी करपात्री जी विद्यालय से आप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र अध्यक्ष के रूप में छात्रवृत्ति मुद्दे के आंदोलन साथ ही हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर आप उभर कर सामने आए और फिर आपने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा वहां से आप एक छात्रों की आवाज उनके दबंग लीडर के रूप में उभरे जिस कारण आपकी छवि एक दबंग युवा नेतृत्व कट्टर हिंदू के रूप में देखी जाती रही है फिर आप राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ महाविद्यालिन्न नगर बैठक व्यवस्था प्रमुख,सह छात्र प्रमुख आगे आप भारतीय जनता पार्टी के यूथविंग भाजयुमों के आप नगर कोषाध्यक्ष, वार्ड संयोजक,जिला कार्यसमिति सदस्य, रेंगाखार मंडल प्रभारी,जैसे दायित्वों का निर्वहन आपने किया 2023 में आप विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री के दायित्व निभाते हुए संगठन ने आपके बढ़ते सक्रियता को देखते हुए आपको बजरंगदल जिला सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी है।।
यदि आपकी शिक्षा की बात करे तो आपने भिलाई कल्याण लॉ कॉलेज से लॉ की डिग्री प्राप्त की ,आपकी छवि जिले में कट्टर हिंदू चहरे के रूप में देखी जाती है, हजारों युवाओं के बीच आपकी एक अच्छी लोकप्रियता देखने को मिलती है साथ ही अपने जिले में आप महाकाल पालकी यात्रा की शुरुवात करने वाले प्रथम युवा है जिसको आज कई युवा फॉलो भी कर रहे है आप राजनीतिक,धार्मिक सामाजिक क्षेत्र के साथ आप स्वयं महाकाल सेना कबीरधाम वा कवर्धा किंग 09 संगठन ग्रुप के संरक्षक है साथ ही आप रक्तदान, गौ सेवा के क्षेत्र में भी आपका अहम योगदान देखने को मिलता है!!
साहू के इस नवीन दायित्व से जिले के बजरंगी,सनातनी हिंदू भाइयों बहनों में जिले के युवाओं में खुशी की लहर है जिसको बधाई के माध्यम से लोगो ने व्याप्त किया साथी विश्व हिंदू परिषद/बजरंगदल प्रांत कार्याध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा जी,जिला कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश शर्मा जी,मंत्री मनोज ठाकुर जी, जिला संयोजक बजरंगदल सचिन श्रीवास्तव सहित प्रांत वा जिला संगठन पदाधिकारियों एवं उनके परिवार ने इस नवीन दायित्व की उन्हें बधाई प्रेषित कर आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की! साहू ने सहज ह्रदय के साथ सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए धन्यवाद आभार ज्ञापित किया और संगठन को मजबूत करते हुए आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया।।