पंडरिया : अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेन्सी-: शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ तहसील पंडरिया अपने दो सुत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल चालूं कर दिया है और आज ई पास मशीन को जमा कराने सभी दुकानदारों ने प्रयास किया पर जमा नहीं हो सका कोटोदारो 6 सूत्री मांग को लेकर 1 अक्टूबर से प्रदेश भर के राशन दुकानों ने गाना प्रदर्शन करना प्रारंभ कर दिया है जिसमें संचालक खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में दुकानदारों का कर पुत्री मांग पूरा कर दिया है सिर्फ दो सूत्री मांग बचा है जिसमें 20 साल से ₹1 वृद्धि नहीं होने वाले कमीशन के वृद्धि के लिए दुकानदार बन गए हैं और 2% क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे हैं इस दो मांग के लिए प्रदेश भर के राशन दुकानदार आज चौथा दिन हड़ताल पर हैं प्रदेश के 75 लाख परिवारों को राशन नहीं मिल पा रहा है।
बहुत से राशन कार्ड धारी परेशान है पर दुकानदार क्षतिपूर्ति को लेकर खड़े हुए हैं और सबसे प्रथम कमीशन की वृद्धि के लिए मांग रहे हैं किसी कड़ी में आज पंडरिया तहसील के 149 वचन दुकान बंद रखी गई और जनपद सभा स्थल पर धरना में बैठ गए हैं जिसे पंडरिया के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जनपद सदस्य पारस बंगाली ने कमीशन विधि तुरंत सरकार को करने की बात करते हुए समर्थन किया है जबकि देश के विभिन्न राज्यों में कमीशन अधिक है तो छत्तीसगढ़ में होनी चाहिए पारस बंगानी जी ने अपने दल के सरकार को भी कटाक्ष करते हुए कोषा है।
भारत सरकार जब कमीशन वृद्धि कीया है तो देना चाहिए गलती की इस लिए परिणाम हम सब के बीच में है वर्तमान सरकार को कमीशन वृद्धि तुरंत करना चाहिए नहीं तो मैं विधानसभा में जरुर उठाऊंगा कांग्रेस के विधायक से आप लोगों के सभी छै मांग जायज बतायें और सिघ्र पुरा करें सरकार कहा इस अवसर पर भाजपा नेता रामकुमार बंजारे ने भी संघ के सभी मांग को साय सरकार को सिघ्र करने कहा वही संघ के प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे ने नेता जी को धन्यवाद कहा और आभार जताया है और क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा जी से अपिल किया हमारे समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से हमारे प्रतिनिधि बन कर मांग को पूरा करायें अन्यथा जनता चांवल के लिए भुख मरेंगी हाहाकार हो जायेगा इसलिए जल्दी से सरकार मांग पुरा कर धरना समाप्त करायें !