पूर्व मुख्यमंत्री के गृहग्राम ठाठापुर में बीजेपी को झटका, नीलू के सामने कई BJP कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को अपने ही गृहग्राम ठाठापुर में बड़ा झटका लगा हैं। यहां किसानों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया हैं।

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के गृहग्राम ठाठापुर के 15 किसानों ने भूपेश सरकार के योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया हैं। इसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष के चचेरे भाई भीखम वर्मा सहित 15 किसान शामिल हैं।

बता दे कि यह सभी भाजपा कार्यकर्ता चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए हैं, जिसकी वजह से भाजपा को बड़ा झटका लगा हैं। बीजेपी को लेकर काफी नाराजगी दिख रही हैं।

कांग्रेस में शामिल होने वाले किसान में भीखन वर्मा, अशोक वर्मा, संजय वर्मा, अनिल वर्मा, हरीश चंद धुर्वे, हेमंत धुर्वे, यशवंत मेरावी, सागर धुर्वे, दीनाराम धुर्वे, राम कुमार धुर्वे, धनीराम धुर्वे, जय किशन वर्मा, यशवंत वर्मा, नरेश यादव, घनश्याम जोशी शामिल है।

वही इन सभी का पंडरिया से कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ नीलू चंद्रवंशी ने पार्टी गमछा पहनाकर कांग्रेस में प्रवेश कराया साथ ही सभी को फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। सभी किसानों ने कांग्रेस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही और किसान हितैषी भूपेश सरकार की योजनाओं की तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *