कवर्धा (अतुल्य भारत)- लोकसभा चुनावों की तैयारी तेज करते हुए भाजपा अब अपने सभी विंग को प्रशिक्षित कर जमीन पर सक्रिय करने में लग गई है. इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की सोशल मीडिया की जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न हुई जिसमें जिले के सभी मंडलों से सोशल मीडिया और आईटी सेल के कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
कार्यशाला में मार्गदर्शन हेतु सांसद संतोष पांडे, भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने, सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक सोमेश पांडे, जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवम मीडिया प्रभारी जसविंदर बग्गा, मार्गदर्शक हरीश लूनिया, राजेंद्र चंद्रवंशी, सोशल मीडिया जिला संयोजक योगेश ठाकरे, आईटी सेल जिला सहसंयोजक सतराम साहू मौजूद रहे.
सांसद संतोष पांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज चुनावी युद्ध में सोशल मीडिया हमारी प्रमुख सेना है. और इसके सकारात्मक उपयोग से आने वाले वुनाव में 400 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य जरूर प्राप्त करेंगे.
सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक सोमेश पांडे ने सेल की संगठनात्मक संरचना पर विस्तार से अपनी बातें रखीं. उन्होंने विधानसभा चुनावों में जिले में सोशल मीडिया के बेहद प्रभावी प्रदर्शन पर बधाई भी दी.
कवर्धा जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवम मीडिया प्रभारी जसविंदर बग्गा ने कार्यकर्ताओं से अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बन जाने के बाद अब हम कार्यकर्ताओं की भूमिका बदल गौ है. इससे पहले हम कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से जबरदस्त आंदोलन छेड़े हुए थे, वहीं अब हमें अपनी इस सक्रियता को अपनी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में लगाना है.
वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने ने भी आपातकाल के समय को याद करते हुए कार्यकर्ताओं के साहस की तारीफ की और कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हर प्रकार के दबाव को सहते हुए हिम्मत से लड़ाई लड़ने में सक्षम है. इसी के फलस्वरूप विधानसभा चुनाव में पार्टी को शानदार सफलता प्राप्त हुई है.
कार्यशाला को युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनी राम साहू ने भी संबोधित किया.
जिला स्तरीय इस कार्यशाला में मुख्य रूप से युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीराम साहू ,कार्यलय प्रभारी पन्ना चंद्रवंशी,जिला सह संयोजक दुर्गेश श्रीवास ,लाला कौशिक , अभिषेक शर्मा ,राजेश दिवाकर, केशव जैशवाल,कुलेश्वर मानिकपुरी,मूलचंद साहू,राजू साहू,प्रवीण ठाकुर,कार्तिक सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।