कवर्धा। कबीरधाम जिले के शासकीय नवीन महाविद्यालय कुंडा में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता पर आधारित भाषण, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह आयोजन प्राचार्य डॉ. बीएस चौहान, डॉ. दीपक देवांगन, सुनील बंजारे के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर गांधी जी, भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एक से बढ़कर एक भाषण दिया गया। चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने अपना हुनर दिखाया। महाविद्यालय के शिक्षकों ने भी स्वच्छता जागरूकता के विषय में अपना अपना उद्बोधन दिया। उसके बाद सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफ़ाई करके स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छता का शपथ लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के शिक्षक जीजी सोनवानी, एआर चंद्रवंशी, केशव प्रसाद, पी हेमा राव, धरम दिवाकर, पूर्णिमा साहू, गुलाबा, शीतल राजपूत, आकांक्षा श्रीवास, सौरभ धावलकर सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।