मतदाताओं को जागरूक करने कुंडा महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

विद्यार्थियों ने कहा- सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो

कवर्धा। मतदान के लिए जागरूक करने कबीरधाम जिले के शासकीय नवीन महाविद्यालय कुंडा में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ बीएस चौहान, सहायक प्राध्यापक दीपक देवांगन, सुनील बंजारे के निर्देशन में किया गया। रैली में शामिल महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने वाले नारे लिखी तख्तियां हाथ में लिए देशभक्ति नारे लगा रहे थे। रैली में बच्चों ने स्वस्थ जनतंत्र की पहचान, सभी करें मतदान, प्रजातंत्र से नाता है, हम सब मतदाता हैं स्लोगन के साथ मताधिकार का प्रयोग करने जागरूक किया। महाविद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि कुछ दिनों बाद में विधानसभा निर्वाचन होने वाला है। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और मतदान अवश्य करें, इससे स्वस्थ एवं मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके। महाविद्यालय के शिक्षकों ने लोगो को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर स्वतंत्रतापूर्वक बिना प्रलोभन के चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षकों ने आगे कहा कि आप लोग ही भारत के भविष्य हो, भारत विश्व का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है, आप लोगों में बहुत से लोग पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करोगे, आप जिस तरीके से सरकार को चुनोगे, वो आपका भविष्य बनाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी निर्वाचन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने तथा अपने परिवार व आसपास के लोगों को निर्वाचन के लिए प्रेरित करने की बात कही। रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और ग्रामीणों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदान करने की बात कही। इस मतदाता जागरूकता रैली में महाविद्यालय के शिक्षक जीजी सोनवानी, एआर चंद्रवंशी, केशव प्रसाद जयसवाल, पी हेमा राव, धरम दिवाकर, झगर साहू, पूर्णिमा साहू, नंदनी साहू, आकांक्षा श्रीवास, गुलाबा, शीतल राजपूत, सौरभ धावलकर सहित महाविद्यालय के विद्यार्थियों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *