स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ठ हिन्दी माध्यम स्कूलकवर्धा के व्यावसायिक पाठ्यक्रम बैंकिंग (बीएफएसआई) के छात्र एवं छात्राओं को सेक्टर स्किल कांउसिल को द्वाराअवलोकन किया गया।

कवर्धा (अतुल्य भारत)। समग्र शिक्षा द्वारा राज्य के स्कूलो में संचालित हो रही व्यावसायिक शिक्षा के अंतगर्त स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल कवर्धा के कक्षा 10वीं लेवल-2 एवं कक्षा 12वीं लेवल- 4 के विद्यार्थियो का अवलोकन सेक्टर स्किल काउंसलिंग ऑफ इंडिया के माध्यम से बैकिंग, विषय का सर्टिफिकेशन किया गया। इसमें पास हुए विद्यार्थियो को राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र दिया जाता है, जो उनके भविष्य के लिए नई दिशा प्रदान करती है, असेंसमेंट के लिए आये एक्स्टर्नल ओमेश वर्मा एवं सिलवंत कुमार उमाले सेक्टर काउंसलर थे, उन्होने विद्यार्थियों से रिर्टन एवं मौखिक प्रश्न पुछे एवं विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये पोर्ट पोलियो, प्रोजेक्ट, पोस्टर एवं माडल का आब्जरवेशन किए गए, विद्यार्थियों से प्रशिक्षक का फीडबैक लिए,

जिसमें विद्यार्थियो ने अपनी पढ़ाई और विद्यालय के विभिन्न गतिविधियो के बारे में अवगत कराये और विद्यार्थियों ने बताया कि व्यवसायिक प्रशिक्षक मिस्टर शिवकुमार सिन्हा जो छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की स्किल डेवलपमेंट एवं बैक संबंधी माइको फाईनेंस एवं बिजनेंस करेसपांडेंट एवं बिजनेस फैसिलेटर जो कि 9 व 10 का एवं 11 ब 12वीं का जाबरोल की भी जानकारी देते है एवं समय समय पर गेस्ट लेक्चर (अतिथि शिक्षक) के माध्यम से एवं बैंक विजिट (इंडस्ट्री विजिट) के माध्यम से शिक्षण कार्य को रोचक बनाते है, विद्यालय के प्राचार्य आरपी सिंग ने बताया कि व्यवसायिक शिक्षा से विद्यार्थियो को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है एवं रोजगारोनुमुखी बाते सीख रहें है, जो कि उन्हे भविष्य में नई दिशा प्रदान करेगा, इस कार्यक्रम में विद्यालय के अनिता ठाकुर, सीमा वर्मा, सविता गुप्ता, प्रियंका श्रीवास्तव, एकता एवं पूजा श्रीवास्तव, हर्षिता तम्बोली, सुरेन्द्र शर्मा, नंदकुमार सोनी, संजय श्रीवास्तव, एसेंसर ओमेश वर्मा एवं सिलवंत कुमार उमाले व व्यवसायिक प्रशिक्षक शिवकुमार सिन्हा, उपस्थित थें।

हेमलता नामदेव, रिपोर्टर (अतुल्य भारत – डेली न्यूज़ एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *