कवर्धा (अतुल्य भारत)- नीरज सिंह सलूजा (विधानसभा सचिव युवा कांग्रेस पंडरिया) ने कहा केंद्र में बैठी एन डी ए सरकार द्वारा यह अंतरिम बजट केवल काम चलाऊ बजट है, किसी के लिए कुछ नहीं है इस बजट में सरकार ने केवल अपनी ही पीठ थपथापई बजट में सरकार का दावा है की 25 करोड़ लोगो गरीबी रेखा से ऊपर ले गई है ।मगर यह भी कह रहे है 80करोड़ लोगो को मुफ्त राशन देना पड़ रहा है । इस बजट भाषण में बेरोजगारी जैसे मुद्दों को छुआ तक नहीं गया हैं। करदाताओं व मिडिल क्लास के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है ।
आगे श्री सलुजा ने बताया इस बजट से आवाम को महंगाई से कोई राहत नहीं मिली है ,बल्कि इस बजट से महंगाई और बढ़ेगी शिक्षा बजट को घटाकर 2.64 फीसदी से 2.5फीसदी करना दुर्भाग्यपूर्ण है ,स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2 फीसदी से 1.98 फीसदी करना हानिकारक है ।इस बजट का युवा कांग्रेस कड़ा विरोध करता हैं।