कवर्धा (अतुल्य भारत)- भोरमदेव मंडल के स्रोत (मंडल ग्राम मिनमिनिया मैदान) मोतीमपुर में राम जन्म भूमि अयोध्या से लाए हुवे अक्षत कलश का ग्राम वासियों के द्वारा भव्य स्वागत कर नगर भ्रमण किया गया जिसमें मंडल प्रभारी नितेश अग्रवाल (जिला उपाध्यक्ष) के द्वारा घरों घर जाकर अक्षत और निमंत्रण कार्ड को राम भक्त और ग्रामवासियों की सहयोग से निमंत्रण दिया गया और 22 जनवरी को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन रंगोली सजाकर प्रसाद वितरण कर ,पांच दीपक जलाने के लिए आवाहन किया गया ।
जिसमें मंडल से प्रहलाद पटेल (मंडल महामंत्री) चेतन विश्वकर्मा (ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष) दशरथ वर्मा, गीतम पटेल ,रुपेश पटेल ,सुदर्शन पटेल ,डेरहुराम मोजेलाल पटेल एवम् ग्रामवासी , माताओ , बहनों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
Assembly Elections 2023Blogकबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ अंचलपॉलिटिक्समनोरंजन/संस्कृतिराजधानी अपडेटराष्ट्रीय समाचारवायरल पोस्ट