ज़िले में शिक्षा की स्थिति बेहद खराब अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

कवर्धा : अतुल्य भारत डेली न्यूज एजेंसी – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम के कार्यकताओं ने कबीरधाम जिले के वर्तमान शिक्षा की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए अतिरिक्त कलेक्टर अविनाश कुमार भोई को सुधार के लिए सौंपा ज्ञापन।

बंता दें की हाल ही में हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल कक्षा 09 एवं 11 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें देखा गया की भारी संख्या में विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुएं हैं।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी यादव ने बताया कि गोरतलब है कि जिले के अधिकांश विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है और जहां शिक्षक है वहां की अध्यापन कार्य बेहद खराब है। अभाविप मांग करते हुए कहती हैं कि जहां का परीक्षा परिणाम खराब आया है वहां गृष्म अवकाश में अतिरिक्त कक्षाएं लगाया जाएं जिससे परीक्षा परिणाम में सुधार हो सके।

तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि यह पुरा खेल 10,12 वी परीक्षा परिणाम को मैनेज कर दिखाने और बताने के लिए किया जाता है। जिससे ज़रिए शिक्षक प्राचार्य दंभ भरते हुए कहते हैं हमारे यहां 09 का परीणाम 50% था। जिसमें सुधार करते हुए हमने 60% हुआं हैं।
उक्त ज्ञापन सौंपने प्रमुख रूप से तुषार चन्द्रवंशी तुलसी यादव गोपाल ठाकुर मनीष यादव उदय अजय कालेश्वर दीपेश एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्टर- हेमलता नामदेव अतुल्य भारत डेली न्यूज़ एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *