कवर्धा (अतुल्य भारत):- युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने बताया कि जसमीत निशु खुराना विधानसभा महासचिव द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद एवं निराधार झूठ है।युवा कांग्रेस में उनकी भूमिका 1 वर्ष से निष्क्रिय रही।सत्ता रहने पर लाभ की दृष्टिकोण से युवा कांग्रेस में बने रहे,जाते ही ऐसे लोगों का आना-जाना लगा रहता है,लेकिन ऐसे लोगों के जाने से संगठन में कोई फर्क नहीं पड़ता।युवा कांग्रेस चुनाव में भाग लेकर अपने ऑटो पार्ट्स की दुकान तक सीमित रहे और लगभग 50 से 60 वोट ही पाए थे।संगठन में ऐसे निष्क्रिय लोगों की कोई भूमिका जरूरत नहीं है।